जज की गाड़ी का हूटर सुनते ही भड़क गया डॉक्टर, सुनाने लगा खरीखोटी... पुलिस के आते ही कहा- ''सॉरी माय लॉर्ड''
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 09:43 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_41_466750064bulandshahr.jpg)
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिलचस्प घटना घटी, जब एक नामी स्कूल के बाहर जज साहब और एक डॉक्टर के बीच तीखी बहस हुई। जज साहब अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे और जब उनके ड्राइवर ने गाड़ी में हूटर बजाया, तो वहां खड़े एक डॉक्टर साहब को गुस्सा आ गया। डॉक्टर ने जज साहब की गाड़ी रोक दी और ड्राइवर से बहस करने लगे।
जानिए, क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, इस पर जज साहब भी गाड़ी से बाहर आ गए और डॉक्टर साहब को कड़ी फटकार लगाई। दोनों के बीच हंगामा बढ़ने लगा, तो जज साहब ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस के आते ही डॉक्टर साहब का गुस्सा शांत हो गया। उन्होंने माफी मांगते हुए जज साहब को 'माई लार्ड' कहकर अपनी गलती स्वीकार की, और इस प्रकार मामला शांत हो गया।
जज साहब को स्कूल परिसर के अंदर गाड़ी ले जाने की थी अनुमति
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जज साहब को स्कूल परिसर के अंदर गाड़ी ले जाने की अनुमति थी, क्योंकि वह जज हैं। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि स्कूल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि डॉक्टर साहब ने माफी मांगी और बाद में जज साहब की गाड़ी वहां से चली गई। इस घटना के बाद स्कूल के बाहर हंगामा खत्म हो गया, और पुलिस ने स्थिति को शांत किया।