हाईवे पर बैल गाड़ी के साथ स्टंटबाजी! थाने के सामने से गुजरा हुड़दंगई काफिला, पुलिस को नहीं लगी भनक

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 07:16 AM (IST)

Bulandshahr News, (वरूण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर-बदायूं हाइवे पर हादसे को आमंत्रित करती हुड़दंगियों की बैल गाड़ी दौड़ और कार के बाहर निकलकर स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सलेमपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि बड़ा सवाल ये है कि हाइवे पर तैनात रहने वाली पुलिस को इस दौड़ की भनक तक नहीं लगी, जिससे इलाके की हाइवे पुलिस की सक्रियता सवालों के घेरे में है।
PunjabKesari
कुछ दिनों पहले 10 मजदूरों की हो चुकी है मौत
बता दे कि इसी हाइवे पर पूर्व में हुए हादसे में कुछ दिनों पहले 10 मजदूरों की मौत हुई थी। इसके साथ ही एक कार सवार अपनी गाड़ी की डिक्की खोलकर स्टंटबाजी करते दिखाई दिए। इस स्टंटबाजी और बैल गाड़ी की दौड़ का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाने के सामने से गुजरा हुड़दंगई काफिला यह घटना शिकारपुर के सलैमपुर थाना क्षेत्र के बदायूं स्टेट हाईवे की है। इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह देखा जा सकता है कि हाईवे पर बैल गाड़ी की दौड़ और कार की स्टंटबाजी की वजह से आम राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टंट करते हुए ये हुड़दंगई थाना सलैमपुर के सामने से होकर गुजर रहे है।
PunjabKesari
बैल गाड़ी के आगे और पीछे कार की डिक्की और खिड़की खोलकर स्टंटबाजी
बताया जा रहा है कि सड़क के साइड पर भी कुछ पुलिस वाले खड़े थे लेकिन पुलिस वालों ने हुड़दंगियों पर कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा और इग्नोर कर दिया। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस का ऐसा रवैया लापरवाही की बड़ी मिसाल है। वायरल वीडियो में कुछ बैल गाड़ी दौड़ा रहे हैं इसके साथ ही बैल गाड़ी के आगे और पीछे कार की डिक्की और खिड़की खोलकर स्टंटबाजी करते दिख रहे है। बैल गाड़ी के पीछे चल रही दो कारों में सवार कुछ युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे है। इसके साथ ही ये लोग वीडियो भी बना रहे हैं। बैल गाड़ी पर सवार दो युवक बैल को लगातार दौड़ा रहे है। बाल-बाल बचे राहगीर बताया जा रहा है कि यह वीडियो गंगा स्नान के लिए जाते वक्त का है।

मेरठ-बदायूं स्टेट हाइवे पर हुड़दंग और स्टंटबाजी से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान कई बाइक वाले इन स्टंटबाजों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे है, कई राहगीरों ने अपनी बाइक, साइकिल और कारों को रोड साइड खड़ा कर खुद को सुरक्षित किया। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर पुलिस कहां थी। अक्सर पुलिस खुद की मुस्तैदी चप्पे-चप्पे पर होने का दावा करती है। वहीं सलैमपुर थाना एसओ, का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर स्टंटबाजों की पहचान कराई जा रही है पशु क्रूरता, एमवी एक्ट समेत तमाम धाराओं में हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static