संगम में स्नान करने का सपना हुआ साकार, विधायक की मदद से 15 हज़ार श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था की डुबकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 05:33 PM (IST)

जौनपुर (जावेद अहमद ): महाकुंभ में डुबकी लगाने का ख्वाब देखने वाले गरीबों के लिए शाहगंज विधायक रमेश सिंह मसीहा बन कर सामने आए हैं। क्षेत्र के ऐसे ही वंचित लोगों की लिस्ट बनाकर रमेश सिंह ने कुम्भ भेजना शुरू कर दिया है। विधायक की मदद से  रोजाना 50 बसें चलाई जा रही हैं। पिछले 5 दिनों में 263 बसों के ज़रिए लगभग 15 हज़ार श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजने का विधायक ने दावा किया है। 

PunjabKesari

आप को बता दें कि महाकुंभ में स्नान का सपना हर हिन्दू की आंख में सजा हुआ है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो आर्थिक तंगी के कारण इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इन सपनों को पूरा करने के लिए निषाद राज पार्टी से शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने हाथ बढ़ाया है। विधायक ने महाकुंभ में डुबकी लगाने की हसरत रखने वाले ऐसे लोगों को प्रयागराज भेजने  का संकल्प लिया है। इसके लिए पिछले पांच दिनों से लगभग 50 बसों में श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान के लिए भेजा जा रहा है। विधायक का कहना कि ऐसे सभी को लोगों को कुंभ भेजने संकल्प है जो निर्धनता के कारण वहां जाने में असमर्थ हैं।

विधायक की तरफ से कुंभ भेजे जाने की व्यवस्था मिलने के बाद लोगों के चेहरे खिल गए। सभी बस में सवार होकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए विधायक की प्रशंसा करते दिखाई दिए। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह कुंभ में स्नान कर सकेंगे, लेकिन विधायक की पहल से उनका यह सपना साकार होने जा रहा है। फिलहाल इस कार्य के लिए श्रद्धालुओं ने विधायक की खूब तारीफ कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static