Smriti Viral : ''बुजुर्ग ने स्मृति ईरानी से पूछ डाला मैडम चीनी कब 13 रुपये होगी'', हंसने लगीं सांसद जी!
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 01:46 AM (IST)
Smriti Irani: सोशल मीडिया पर पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खूब चर्चा में थीं.. वजह था उनका एक ट्वीट.. जी हां, स्मृति ईरानी ने एक तस्वीर साझा कर ट्वीट किया कि ये है मोहब्बत.. जब काम उनसे ना बने और हम तक पहुँचे क्योंकि वे भी जानते हैं कि हमने की है.. तस्वीर में एक बुजुर्ग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर वाली टी शर्ट पहनी हुई है....और इसमें स्मृति ईरानी हंसते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया.. कांग्रेस इसके लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर खूब फायर है..
कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने ट्वीटर पर पोस्ट कर उन पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी की सांसद स्मृति ईरानी गरीबों का मजाक उड़ाती है.. कांग्रेस नेता दिपक सिंह ने दावा किया कि दादा यानी की बुजुर्ग आदमी वहां अपनी समस्याओं को लेकर गए थे... वहां उन्होंने सांसद स्मृति ईरानी से पूछ डाला मैडम चीनी कब 13 रुपय होगी, दादा के मन मे गैस सिलेंडर की महंगाई को लेकर भी सवाल होंगे... बहुत हुआ महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार इन्ही नारों को लेकर दादा गए होंगे... उन्होंने कहा कि सोंचिए अगर राजीव गांधी जी ने अटल जी के इलाज कराने की बात कही होती तो कितना हल्कापन होता, वही जब अटल जी ने राजीव जी के निधन के बाद कही तो दोनों का बड़प्पन माना गया... भाषण में राहुल-राहुल करती हैं, और ऐसा हल्का कृत्य आपको शोभा नहीं देता, फोटो वाला किसी पार्टी का नेता नहीं, अमेठी वासी है जो अपनी सांसद के पास अपनी वेदना लेकर आया होगा और आपने उसका मजाक बना दिया... सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के फोटो वायरल होने के बाद पत्रकारों ने बुजुर्ग से जब स्मृति ईरानी से मुलाकात के बारे में सवाल किया गया...तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है... मैं तो अपनी दूसरी समस्या लेकर स्मृति ईरानी से मिलने गया था....
बता दें कि बुजुर्ग स्मृति ईरानी के क्षेत्र के हैं.. और बेहद गरीब है... उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी समस्या स्मृति ईरानी के सामने रखी... समस्या लिखी भी गई लेकिन अबतक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई... लेकिन जब उनसे कांग्रेस के ट्वीट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं... इसके साथ ही बुजुर्ग ने उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि बुजुर्ग ने स्मृति ईरानी से चीनी पर और महंगाई पर सवाल किए थे... जिसके बाद स्मृति ईरानी हंसने लगी थी...