शहर को साफ सुथरा बनाने की कवायद शुरू, अब डोर टू डोर कूड़ा उठाएंगे टिपर वाहन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 05:51 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन और मेयर संयुक्ता भाटिया ने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए लोहिया चौराहे 151 टीपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम के द्वारा 220 गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें 151 गाड़ियों को हरी झंडी देखाकर रवाना किया गया। अब टिपर वाहन अब डोर टू डोर कूड़ा उठाएंगे। ताकि वातावरण को स्वच्छ रखा जा सके। 

वाहनों में दो भागों में मैले और सूखे कूड़े को डोर टू डोर कलेक्ट किया जाएगा। तीन गाड़ियों की विशेषता यह है कि प्रत्येक वाहन में 4 कंपार्टमेंट हैं। जिसमें सूखा, गीला, हेजाद्रीयस, सेनेटरी नैपकिन एकत्रित किया जाएगा। तथा अतिरिक्त वाहन में जागरूकता हेतु सहायक साधन जैसे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम उपलब्ध हैं। सभी वाहन जीपीएस सुविधा से युक्त है। इन गाड़ियों से सर्वप्रथम जून 4 में शत-प्रतिशत भवनों से कूड़ा संग्रहण किए जाने का लक्ष्य है।

आशुतोष टंडन ने बताया की आज कूड़े का निस्तारण बहुत बड़ी समस्या है। सफाई के मामले में लखनऊ पहले 116 न० पर था, लेकिन अब 9वें नम्बर पर है। उन्होंने कहा कि गंदगी और बीमारी के खिलाफ योगी सरकार ने सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static