संत प्रेमानंद महाराज के भक्तों के खिल उठे चेहरे, सुबह प्रातः काल के समय किए दर्शन, लगे राधा रानी के जयकारे; क्या अब शुरू हो गई पदयात्रा? जानिए
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 01:29 PM (IST)

वृंदावन: प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनकी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई थी। इससे उनके भक्त काफी दुखी थे क्योंकि सुबह के समय महाराज के दर्शन नहीं हो पा रहे थे। लेकिन आज एक खुशखबरी आई है कि प्रेमानंद महाराज ने अपने आश्रम से बाहर आकर भक्तों को दर्शन दिए।
प्रेमानंद महाराज ने निकाली मिनी पदयात्रा
पदयात्रा बंद होने के बाद भक्त रात को भी पदयात्रा स्थल पर खड़े होकर महाराज के आने का इंतजार करते थे। फिलहाल पदयात्रा बंद ही है और महाराज भक्तों को केवल दो-तीन मिनट के लिए आश्रम के बाहर दर्शन देते थे। लेकिन आज 12 अक्टूबर को उन्होंने अपनी पदयात्रा का छोटा रूप परिक्रमा मार्ग पर दिखाया। महाराज ने अपने आश्रम श्री हित राधा केली कुंज से बाहर निकलकर परिक्रमा लगाई और भक्तों को दर्शन दिए।
भक्त जल्द पदयात्रा शुरू होने की कर रहे उम्मीद
महाराज जैसे ही बाहर आए, सभी भक्तों ने राधा रानी के जयकारे लगाए और पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा। सभी भक्त महाराज जी को देखकर बहत खुश हो गए। उनके इस कदम से भक्तों में बहुत खुशी हुई है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि प्रेमानंद महाराज जल्द ही अपनी पुरानी पदयात्रा फिर से शुरू करेंगे।