लिस कस्टडी में युवक की मौत, परिवार का आरोप- थाने में दी थर्ड डिग्री और बुरी तरह पीटा...

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 06:13 PM (IST)

प्रयागराज: प्रयागराज के दारागंज थाना में लवकेश शर्मा नाम के एक युवक की पुलिस हिरासत में बृहस्पतिवार को मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि दारागंज पुलिस ने लवकेश पर ‘थर्ड डिग्री' का इस्तेमाल करते हुए उसकी पिटाई की जो उसके शरीर पर पड़े निशान से स्पष्ट है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस को रास्ते को लेकर पड़ोसी से विवाद होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने लवकेश शर्मा नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसे चिकित्सा जांच के लिए बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां तबीयत खराब होने पर उसकी मृत्यु हो गई। वहीं बेटे की मौत से बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं, मृतक की बहन धनेश्वरी ने बताया कि पड़ोसी से विवाद के बाद पुलिस में पड़ोसी द्वारा शिकायत की गई और पुलिस लवकेश शर्मा को बुधवार शाम को थाने ले गई। उसने कहा कि पुलिस ने थाने में उसे पूरी रात रखा और उसे थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करके बुरी तरह से पीटा गया। उन्होंने कहा कि लवकेश को अगले दिन बृहस्पतिवार को अदालत में शाम चार बजे तक पेश नहीं किया गया, जबकि परिवार के लोग अदालत में पेशी के लिए इंतजार करते रहे। वहीं, एक सिपाही लवकेश की मां से पांच हजार रुपये मांगने आया था। उन्होंने बताया कि लवकेश को शाम को बेली अस्पताल ले जाया गया जहां तबीयत बिगड़ने के बावजूद उसका इलाज नहीं किया गया, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। इस मौत के लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेदार है।

धनेश्वरी देवी ने बताया कि लवकेश के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं और उसका शरीर भी नीला पड़ गया है। एसआरएन स्थित पोस्टमार्टम हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक मृतक लवकेश शर्मा का शव बृहस्पतिवार को ही पोस्टमार्टम हाउस आ गया था, लेकिन शुक्रवार शाम चार बजे तक संबंधित थाने से कागजात नहीं आए जिसके कारण पोस्टमार्टम लंबित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static