CM आवास के पास परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुश्तैनी ज़मीन पर दबंगों का कब्जा...नहीं हो रही सुनवाई
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:37 PM (IST)

लखनऊ (सत्येंद्र सिंह): प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के पास एक परिवार ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। पुश्तैनी ज़मीन पर अपराधिक तत्वों व दबंगो द्वारा अवैध रूप से कब्ज़े से परेशान है पीड़ित परिवार।
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील थाना फटनपुर स्तिथि ग्राम सुरवा मिश्रपुर का रहने वाला परिवार लामार्ट चौराहे पर CM आवास के पास पंहुचा। फिर खुद पर पेट्रोल डालकर पूरे परिवार को जलाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुश्तैनी ज़मीन पर अपराधिक तत्वों व दबंगो द्वारा अवैध रूप से कब्ज़े से परेशान हैं। प्रशासन द्वारा कार्यवाई न होने से आहात हैं, इसलिए परिवार के साथ आत्मदाह करने जा रहे हैं।
पीड़ित परिवार में रेखा मिश्रा अपनी 2 बेटियों के साथ आत्मदाह करने के लिए पहुंची थी। बेटियों की उम्र 8 साल और दूसरी की 9 साल है। फिलहाल गौतम्पल्ली पुलिस ने परिवार को आत्मदाह करने से रोक लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।