CM Yogi को उर्दू नहीं आती, फिर वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बन गए: असदुद्दीन ओवैसी

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 11:33 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, यह साफ है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं।''

सीएम योगी का बयान
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी के नेता अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूलों में पढ़ाएंगे और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है, तो ये लोग उर्दू थोपने की वकालत करने लगते हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने कहा था कि सपा देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहती है, ये कतई स्वीकार्य नहीं है।

 


सीएम के बयान पर भड़के ओवैसी
सीएम योगी के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी काफी भड़क गए। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह साफ है कि यूपी के मुख्यमंत्री को उर्दू नहीं आती, लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं। यूपी के सीएम जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा से किसी ने इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। उनके पूर्वजों में से भी किसी ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी वे गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय 'फिराक' भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वे उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन वे मुसलमान नहीं थे। यह (टिप्पणी) उनकी बौद्धिक क्षमता है।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static