युवती की संदिग्ध मौत से परिवार ने काटा हंगामा, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, शव का पैनल से पोस्टमार्टम करागी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 11:08 AM (IST)

आजमगढ़ (शुभम सिंह) : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में बृहस्पतिवार को एक युवती की मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला गंभीर होता देख तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका किरण उर्फ़ करीना उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी शिवपुर अपने घर में मृत पाई गई।
फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत करार देते हुए जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की मौत स्वाभाविक नहीं है और इसमें किसी साजिश की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर हंगामा काटने लगे। मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने युवती के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से शव का परीक्षण कराएगी और तथ्योंपरंत दोषिओं पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
तबियत ख़राब होने के कारण हुई युवती की मौत ?
मृतका के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की मौत स्वाभाविक नहीं है। इस लिए परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती के मौत का कारण विगत दो दिनों से हुई ख़राब तबियत है। परिजनों ने बताया कि सुबह के समय परिवार के लोग युवती को घर में सोता छोड़ गन्ना काटने खेत में गए हुए थे और लगभग सुबह के 7:30 बजे घर वापस आये और युवती को जगाने लगे परन्तु उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो रोना पिटना मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सहित उसकी मां रीता, भाई सत्यम पटेल का विगत एक महीना पहले गांव के ही रामप्रवेश पटेल की मां आशा पटेल से खेत में गोभी उखाड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मृतका सहित मृतका की मां व भाई के ऊपर स्थानीय थाने में मुक़दमा पंजीकृत हुआ है।
सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही पुलिस
इसी मुक़दमे के पेशबंदी में मृतका के परिवार ने भाई सत्यम पटेल के अपहरण व हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर मुक़दमा पंजीकृत कराने का प्रयास किया था परन्तु पुलिस की जांच में उक्त तथ्य सही नहीं पाया गया था। जिसके कारण मुक़दमा पंजीकृत नहीं हुआ और उसके बाद युवती की मौत ने एक अलग परिस्थिति उत्पन्न कर दी। जबकि स्थानीय लोगों ने दबे स्वर में युवती के मौत का कारण उसकी दो -तीन से तबियत ठीक न होना व परिवार के उपेक्षित व्यवहार को बताया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। समाचार लिखें जाने तक परिवार के तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी थी।