Meerut Crime News: पिता ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई इकलौते बेटे की हत्या, वजह जानकर पुलिस भी रह गई सन्न

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 12:06 PM (IST)

मेरठ: परिवार में आपसी कलह या विवाद का खामियाजा अक्सर बच्चों को चुकाना पड़ता है। ठीक एसा ही एक मामला प्रदेश के मेरठ से सामने आया है। जहां पत्नी से हुए विवाद का बदला लेने के लिए पति अपनी ही औलाद की जान के दुश्मन बन बैठा। 5 लाख की सुपारी देकर अपने इकलौते बेटे की हत्या करकर शव नहर में फेंकवा दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ा तो पूछताछ में उसने सच उगल दिया।

PunjabKesari

विवाद के बाद गांव में बेटे के साथ अलग रह रही थी पत्नी
जिले में सरधना के छुर गांव में एक पिता ने अपने 27 साल के इकलौते बेटे की हत्या कराकर लाश को हिंडन नदी में फेंक दिया। बाप ने बेटे की हत्या कराने के लिए गांव के ही एक युवक को 5 लाख रुपए की सुपारी दी दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में 15 सालों से विवाद चल रहा था। दोनों एक ही गांव में अलग-अलग घर में रहते थे। बेटा अपनी मां के साथ रहता था।

PunjabKesari

पत्नी से बदला लेने के लिए बेटे की हत्या कराईः पुलिस
पुलिस के अनुसार पिता ने पत्नी से बदला लेने के लिए बेटे की हत्या कराई। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पिता को पकड़ा तो पूछताछ में उसने सच बता दिया। पुलिस पिता की निशानदेही पर मृतक की लाश बरामद करने की कोशिश कर रही है। सीओ सरधना शिव प्रताप न सिंह ने बताया कि सचिन की मां ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत की थी। न उसके आधार पर जब जांच की गई तो र पूछताछ में सचिन के पिता ने बेटे को मारने की बात को स्वीकार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static