बेटी से दुष्कर्म के आरोपी का पिता ने काटा प्राइवेट पार्ट! फिर.... उठा लिया ऐसा कदम... बेटी के सिर से उठ गया पिता का साया
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 04:39 PM (IST)
देवरिया: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छह वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश से आहत पिता ने शुक्रवार सुबह खुदकुशी कर ली। उसने अपने किराए के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर सीओ सलेमपुर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है।
घिनौनी हरकत देख पिता का खौल उठा खून
मामला खुखुंदू थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक पिछले दो माह से महाराजपुर गांव निवासी रामबाबू यादव के साथ किराए के मकान में रह रहा था। उसके साथ उसकी छह वर्षीय बेटी भी रहती थी। बीते मंगलवार की रात युवक, उसकी बेटी और दोस्त रामबाबू एक साथ सोए थे। आरोप है कि रात में रामबाबू ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवक की नींद खुली तो उसने यह घिनौनी हरकत देख ली। गुस्से में उसने रामबाबू पर चाकू से हमला कर उसके प्राइवेटट पार्ट को काट, जिससे आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल वह गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है।
आहत पिता ने की खुदकुशी
पुलिस ने युवक से पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। गुरुवार शाम वह घर लौटा और बेटी के साथ खाना खाकर सो गया। शुक्रवार सुबह पूजा-पाठ करने के बाद उसने बेटी को बाहर बैठाया और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद वह फंदे से लटकता मिला।सीओ सलेमपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। युवक बेटी के साथ हुई घटना से मानसिक रूप से आहत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

