एनकाउंटर पर सवाल, मायावती बोलीं- विकास दुबे काण्ड के दोहराने की आशंका सच हुई साबित'
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 05:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम के एनकाउंटर पर सवाल उठया है। उन्होंने ट्वीटक कर कहा कि ‘‘ प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अत: घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।
प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2023
अध्यक्ष ने ट्वीट किया ‘‘ झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपा न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़लिाफ़ है।
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोप में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड शामिल माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे असद को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं हत्या कांड में शामिल शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया है। दोनो आरोपियों पर यूपी एसटीएफ ने 5- 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया फूट-फूटकर रोने लगा। झांसी के डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में आरोपी को मार गिराया है। आरोपियों के पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है। वहीं कोर्ट में आदित्यनाथ योगी के जिन्दाबाद के नारे लगे।
ये भी पढ़ें:- अतीक के काफिले पर हमले की फिराक में थे असद और शूटर गुलाम: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया । इसे लेकर उत्तर प्रदेश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार कहा कि आरोपी पेशी पर आए अतीक पर हमला छुड़ाने की कोशिश में थे। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित, पांच पांच लाख रुपये के इनामी असद और गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उप्र एसटीएफ की टीम में पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल शामिल थे ।