स्टेट बैंक परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग, बैंक कर्मचारियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 01:31 PM (IST)

कानपुरः कानपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया। आग से निकलने वाला धुआं बैंक में भरने लगा, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बैंक के सभी कर्मचारी परिसर से निकलकर सड़कों पर आ गए और फायर विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना देने के बाद काफी देर से पहुंची फायर विभाग की एक गाड़ी ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया।

इस बारे में स्टेट बैंक के कर्मचारी संदीप का कहना है कि इस समय टेम्परेचर बहुत अधिक है। उसी वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी है। दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी मिलने पर एक गाडी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

वहीं फायर अधिकारी का कहना है कि बैंक के परिसर में दो ट्रांसफार्मर लगे हुए है, जिसमें एक केस्को का है और दुसरा बैंक का। ओवर हीटिंग की वजह से जो बैंक का ट्रांसफार्मर है उसमे आग लगी थी जिसको बुझा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static