विद्यालय में ड्रेस पहन कर न आने पर पूर्व प्रधान ने दलित छात्रा को मारपीट कर भगाया, FIR दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 12:06 PM (IST)

भदोही: जिले के चौरी थाना इलाके के सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा के विद्यालय गणवेश में नहीं आने पर मानिक पुर के पूर्व प्रधान द्वारा उसे मारपीट कर स्कूल से भगा दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौरी थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने मंगलवार को बताया कि मानिकपुर गांव निवासी कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल गई थी जहां पूर्व प्रधान मनोज कुमार ने उससे पूछा कि विद्यालय गणवेश (ड्रेस) में क्यों नहीं आई।

यादव ने मुताबिक, इस पर छात्रा ने कहा कि जब उसके पिता खरीद कर देंगे तो वह स्कूल ड्रेस पहनकर आएगी। अधिकारी ने बताया कि इतना सुनने के बाद पूर्व प्रधान ने जातिसूचक शब्दों के साथ छात्रा की कक्षा में पिटाई कर उसे स्कूल से भगा दिया। रोती हुई छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी। यादव ने बताया की इस मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर पूर्व प्रधान मनोज कुमार दुबे के खिलाफ सोमवार की रात मारपीट, धमकी और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी न तो कोई अधिकारी है, न कोई शिक्षक, फिर भी वह आये दिन स्कूल में जाकर बच्चों समेत शिक्षकों से बदसलूकी करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static