पीड़ित युवती का अपनी मां पर आरोप- ‘साहब! मुझे मेरी मां से बचाइए, 4 लाख रुपए लेकर बेच दिया…’
punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 10:57 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके की एक 18 वर्षीय युवती ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर आरोप लगाया है कि उसे उसकी मां ने उसके पति को बेच दिया था और वह उसका उत्पीड़न करता है । पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मनोज अवस्थी ने कहा कि युवती ने हमसे संपर्क किया और दावा किया कि वह चिलुआताल थाना क्षेत्र के महेसरा इलाके की रहने वाली है, और उसे हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दिया गया था और उससे शादी करा दी गई थी।
युवती ने अपनी मां पर लगाए उसे बेचने के आरोप
अपनी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि उसकी मां ने उस आदमी से 4 लाख रुपये लिए थे जिसके हाथों उसे बेचा गया था। शिकायत में कहा गया है कि 23 नवंबर को यहां उसके मायके में आयोजित एक विवाह समारोह में उसकी उस व्यक्ति से शादी कर दी गई और इसके बाद वह हरियाणा चली गई जहां उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया । युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसका शारीरिक शोषण किया और उसे अवैध गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी मजबूर किया।
युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही
चिलुआताल पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय मिश्रा ने कहा कि युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। युवती की 2 बड़ी बहनों की भी शादी हरियाणा में हुई है। उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोपों से इनकार किया है। हालांकि, हम इसके सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।