युवती चिल्लाती रही दरिंदे बारी बारी करते रहे रेप-  जंगल में फोटो खींचने गई दलित युवती से बॉयफ्रेंड के सामने हैवानियत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 08:17 PM (IST)

यूपी डेक्स: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। चुरहट थाना क्षेत्र के बरिगवा गांव में एक दलित युवती के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती अपने मित्र के साथ जंगल में फोटो खिंचवाने गई थी, जहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

बारी-बारी से दुष्कर्म किया
युवक को लाठी से पीटकर बेहोश किया गया और युवती को जंगल में ऊंचाई पर ले जाकर चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता और उसके साथी के मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अब भी फरार है।

बेअंत दर्द की कहानी, पीड़िता की जुबानी 
पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर करीब 2 बजे अपने दोस्त के साथ जंगल की ओर फोटो खिंचवाने गई थी। अचानक चार लोग सामने आए और उसका मुंह दबाकर उसका अपहरण कर लिया। दोस्त के सिर पर डंडा मारकर उसे बेहोश किया गया। "मैं लगातार रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, पर किसी ने रहम नहीं किया," पीड़िता ने कहा। आरोपियों ने धमकी भी दी कि यदि किसी को बताया, तो जान से मार देंगे।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण का बयान
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह गिरते-पड़ते गांव पहुंची और सबसे पहले गांव के ही एक व्यक्ति, दलवीर सिंह गोंड से मदद मांगी। दलवीर ने बताया कि "वो रोती हुई आई और बोली कि उसके साथ बहुत गलत हुआ है। मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।"

पुलिस की कार्रवाई और बयान
एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की। पीड़िता को पहले सेमरिया थाने में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद चुरहट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा, “यह जघन्य अपराध है। प्राथमिकता पीड़िता की सुरक्षा और इलाज थी। शेष आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।”


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static