युवती ने तीन दिन में निकाह कर दिल्ली के युवक को ठगा, गैंग में कई हाईप्रोफाइल पेशेवर युवतियां भी शामिल
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 05:49 PM (IST)

मुरादाबाद: निकाह कराकर लोगों को फंसाने वाला गैंग सक्रिय है। इस कार्य में कई हाईप्रोफाइल पेशेवर युवतियां भी शामिल हैं। गैंग ने दिल्ली के सीलमपुर के परिवार को शिकार बनाया है। मात्र तीन दिन में मंगनी से लेकर निकाह तक की रस्में पूरी हो गईं। कांशीराम नगर की युवती और दिल्ली के सीलमपुर के युवक का निकाह शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार स्थित एक होटल में हुआ।
देर रात एक बजे तक वैवाहिक कार्यक्रम चला। इसके बाद दुल्हन ससुराल के लिए विदा हो गई। 4 बजे ससुराल पहुंचते ही दुल्हन ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि वह इतने छोटे मकान में नहीं रहेगी, जबकि कांशीराम नगर में वह किराए के कमरे में रहती है। उसका हंगामा देखकर दूल्हा और उसके परिवार ने युवती को उसके घर पहुंचा दिया।
इसके बाद दुल्हन के परिवार का असली खेल शुरू हुआ। उन्होंने मेहर के 51,000 रुपये और होटल तथा निकाह की दावत में खर्च हुए एक लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। वर पक्ष ने निकाह में मध्यस्थता करने वाले से संपर्क करने का प्रयास किया, मगर उसने अपना फोन ही बंद कर लिया। वर पक्ष थाने पहुंचा और अपनी समस्या बताई। इसपर पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने बुला लिया। काफी समझाने बुझाने के बाद वर पक्ष ने शनिवार को नकद देकर अपना पीछा छुड़ाया। इसके बाद भी तलाक का मामला अटका हुआ है। तीन घंटे की दुल्हन ने अभी तलाक नहीं दिया है।