हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने वाली युवती निकली मुस्लिम, धर्मांतरण न करने पर 15 लाख मांगने का आरोप... पीड़ित पति ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 12:44 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी एक ऐसी युवती से कराई गई, जिसने अपना धर्म छिपाकर उसे धोखा दिया। पीड़ित युवक का कहना है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय से है। अब वह युवक पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है और मना करने पर 15 लाख रुपये की मांग कर रही है।
एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार
यह मामला दौराला थाना क्षेत्र के सकौती टांडा गांव का है। पीड़ित युवक नितिन ने बताया कि उसकी शादी नवंबर 2024 में मुस्कान नामक युवती से हिंदू रीति-रिवाजों के तहत कराई गई थी। शादी के कुछ समय बाद नितिन को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शक हुआ। जब उसने गहराई से पड़ताल की तो उसे पता चला कि मुस्कान वास्तव में मुस्लिम समुदाय से है। नितिन का आरोप है कि शादी कराने वाले व्यक्ति ने युवती की पहचान छुपाते हुए धोखे से विवाह कराया। जब इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों और युवती के परिवार को दी, तो उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया जाने लगा।
पुलिस कार्रवाई नहीं होने का आरोप
नितिन ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की, लेकिन उनके अनुसार कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब युवक ने मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। युवक का कहना है कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और यदि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह उच्च न्यायालय या शासन से संपर्क करने को मजबूर होगा।