राज्यपाल ने विजयादशमी पर्व की प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 07:49 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विजयादशमी पर्व पर बुधवार को समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा “यह पावन पर्व हमें स्मरण कराता है कि असत्य कितना भी प्रबल क्यों न हो, अंततः विजय सत्य और धर्म की ही होती है।

उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जो प्रत्येक नागरिक को यह प्रेरणा देता है कि “हम अपने जीवन से अज्ञान, अन्याय और असत्य रूपी रावण का पराभव कर सद्भाव, साहस और सदाचार के रामत्व को स्थापित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static