UP Police की छुट्टियां रद्द! अलर्ट मोड में रहने का मिला ऑर्डर, जानिए वजह और कब तक नहीं मिलेगा अवकाश.....
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 03:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टियों से जुड़ा बड़ा अपडेट आ गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने 4 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। इस दौरान केवल आपात और विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी। वो भी संबंधित पुलिस उपायुक्त की अनुमति से। यह फैसला शारदीय नवरात्र और विजयादशमी के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए प्रशासन द्वारा लिया गया है।
अलर्ट मोड में रहेंगे पुलिसकर्मी, नहीं बर्दाश्त की जाएगी लापरवाही
दरअसल नवरात्रि और विजयदशमी के मौके पर भारी भीड़ उमड़ती है। नवरात्रि पर श्रद्धालु शहर के प्रमुख मंदिरों में पूजा करने के लिए निकलते हैं। वहीं विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन, धार्मिक जुलूस और मेले आयोजित किए जाते हैं। इन सभी कार्यक्रमों में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की यह सर्वोच्च प्राथमिकता होती है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे। इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि सभी पुलिसकर्मी अलर्ट मोड में रहेंगे और लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदेश की प्रति सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रतिसार निरीक्षक और थानाध्यक्षों को भेज दी गई है।
फिलहाल नवरात्रि शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में जा रहे हैं। जगह-जगह भजन कीर्तन हो रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था बिगड़ने ना पाए, इसके लिए पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने का सख्त निर्देश दिया गया है।