‘मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर’… एशिया कप जीतने पर PM मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:41 AM (IST)

UP Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट से शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने इस जीत की तुलना 'ऑपरेशन सिंदूर' से करते हुए कहा कि जैसे सीमा पार जवाब दिया गया, वैसे ही खेल के मैदान में भी भारत विजयी हुआ। भारत ने तिलक वर्मा के शानदार अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता। पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगाई।

 


प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया,‘‘ आपरेशन सिंदूर खेल के मैदान में । नतीजा समान है...भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाई ।'' दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में काफी तनाव देखा गया। भारतीय टीम ने पहलगाम पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मैचों में टॉस के समय और खेल के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय दर्शकों की ओर भड़काऊ इशारे किये थे।

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static