मात्र 50 रुपये में कर सकेंगे चारधाम की यात्रा, फिश टनल में दिखाई देगा समुद्र जैसा नजारा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 11:47 AM (IST)

अलीगढ़: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध अलीगढ़ नुमाइश का एक फरवरी को शुभारंभ होने वाला है, एक माह तक चलने वाले आयोजन की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं, इस बार अलीगढ़ नुमाइश में चारधाम की यात्रा व फिश टनल आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। जिसको लेकर अलीगढ़ सहित आसपास के जिलों के दर्शक भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
PunjabKesari
गंगा-जमुनी तहजीब की प्रतीक कही जाने वाली अलीगढ़ की प्रसिद्ध राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी नुमाइश का आयोजन इस बार खास होने वाला है। पहली बार नुमाइश मैदान में अस्थायी रूप से बनाए गए मंदिर प्रांगण में चारधाम की यात्रा कराई जा रही है जिसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ मां वैष्णो देवी के भी दर्शन करने का अवसर मिलेगा, वहीं इस बार फिश टनल (मछली की गुफा) बनाई जाएगी।

PunjabKesari

600 फीट लंबी इस गुफा में चारों तरफ समुद्र जैसा नजारा दिखाई देगा। इसमें 100-110 वैरायटी की मछली तैरती हुई नजर आएंगी। देश के साथ ही विदेश की नीली, काली, पीली और सफेद मछलियां भी इस गुफा के चारों तरफ उछलती-कूदती दिखाई देंगी। इसी में जलपरी के स्टंट भी दिखाई देंगे।
PunjabKesariअलीगढ़ की नुमाइश में हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, मुरादाबाद व मेरठ मंडल के दुकानदार भी आते हैं। दर्शकों के लिए जिला प्रशासन कृष्णांजलि, मुक्ताकाश व कोहिनूर मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराता है। जिसमें प्रतिदिन फिल्मी सितारे भी अपनी परफॉर्मेंस देते हैं, साथ ही झूले, सर्कस व खेल तमाशों का भी आयोजन होता है। इस बार एक से 28 फरवरी तक इसका आयोजन होना है। तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। झूले सर्कस लगने शुरू हो गए हैं। पहली बार नुमाइश मैदान में 'चार धाम' का अस्थायी मंदिर तैयार किया जा रहा। अलीगढ़ नुमाइश में प्रतिदिन लाखों दर्शक पहुंचते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static