शराब पीकर खूब झूमा दूल्हा फिर मंडप में बैठा... 7 फेरे से पहले दुल्हन ने लौटाई बारात, दूल्हे के टल्ली होने पर जमकर किया हंगामा

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 02:30 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी करने दूल्हा बारात लेकर पहुंचा, लेकिन सात फेरे नहीं ले पाया। दुल्हन ने नशे में धुत्त दूल्हे को देखते ही शादी करने से साफ इंकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले से बारातियों में हड़कंप मच गया। माफी मांगने के बाद भी दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई। आखिरकार दूल्हे को बारात समेत बेरंग लौटना पड़ा। 

तफ्सील से जानिए पूरा मामला 
पूरा मामला हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के एक युवक की शादी चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ तय हुई थी। बैंडबाजे के साथ पूरे गांव में दूल्हे की निकासी के बाद बारात लड़की पक्ष के गांव पहुंची। लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। रात में बारात बैंडबाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पहुंची। फिर द्वारचार और टीके की रस्में निभाई गईं। बारातियों ने नशे में धुत्त होकर खूब डांस किया। 

दूल्हे के टल्ली होने पर दुल्हन ने किया हंगामा
शादी के मंडप में जयमाल कार्यक्रम के लिए दूल्हे को बैठाया गया। बड़े ही धूमधाम से दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। लेकिन जयमाल कार्यक्रम के बाद सात फेरे होने से पहले दूल्हे की पोल खुल गई। शराब के नशे में दूल्हे को देख दुल्हन ने मंडप के नीचे जमकर हंगामा किया। साथ ही शादी करने से भी इंकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले से बारात को बेरंग लौटना पड़ा। इधर दूल्हे के घर में सन्नाटा पसर गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static