Viral News: दुल्हन को बार-बार टच कर रहा था कैमरामैन, फिर दूल्हे ने जो किया जिंदगी भर नहीं भूलेगा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 12:28 PM (IST)

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों नए- नए कारनामों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हा-दुल्हन के शादी के समारोह की एक दिलचस्प घटना को कैद किया गया है. इस वीडियो में दुल्हन और दूल्हा स्टेज पर खड़े होते हैं और एक कैमरामैन उनके साथ फोटो खींच रहा होता है।

हालांकि, फोटो खींचने के दौरान कैमरामैन दुल्हन को बार-बार छूने की कोशिश करता है, जिससे दूल्हे का गुस्सा बढ़ जाता है. इस दौरान दूल्हे ने तुरंत कदम उठाया और कैमरामैन को जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।

 

View this post on Instagram

A post shared by punjabi industry (@punjabi_industry__)

कैमरामैन पर आया दूल्हे को गुस्से
ध्यान खींच रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरामैन दुल्हन से बार-बार टच करता है और उसे अलग-अलग पोज देने के लिए छूता है. यह बात दूल्हे को बहुत बुरी लगती है और वह तुरंत कैमरामैन के पास जाकर उसे थप्पड़ मार देता है। इस घटना को देखकर दुल्हन और मौजूद लोग भी हैरान हो जाते हैं।

दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाती और हंसते-हंसते जमीन पर गिर जाती है. यह दृश्य कुछ देर तक बहुत मजेदार लगता है, हालांकि बाद में यह लगने लगता है कि यह सब किसी प्रैंक का हिस्सा हो सकता है। शादी से जुडा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे हजारों बार देखा. इंस्टाग्राम पेज punjabi_industry पर इसे अपलोड किया गया है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static