खाना कम पड़ा तो दूल्हे ने लौटा दी बारात, फिर पुलिस ने मंदिर में कराई शादी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:35 PM (IST)

कौशांबी ( कुलदीप द्विवेदी ): यूपी के कौशांबी जिले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां शादी के दौरान खाने और नास्ते की कमी को लेकर भड़के दूल्हे ने शादी से इनकार करते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया। जिसके बाद घराती और बारातियों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया। इसके बाद बारातियों को वापस चलने के लिए दूल्हे ने फरमान जारी कर दिया। एकाएक बारात लौटने के चलते दुल्हन के घर वालों के होश उड़ गए आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दूल्हे को वापस लाकर मंदिर में दोनों की शादी करवाई।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना कौशांबी के बड़ा गढ़वा गांव के देवनाथ की पुत्री अंतिमा की चित्रकूट जनपद के शेषा मऊ गांव के कमलेश के साथ शादी तय थी। सोमवार को कमलेश बैंड बाजे के साथ बारात लेकर बड़ा गढ़वा गांव पहुंचा था। द्वारचार के बाद जैसे ही खाने की बारी आई तो खाने को लेकर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की बारात वापस जाने की नौबत आ गई दुल्हन पक्ष का आरोप था कि दूल्हा पक्ष तय सीमा से ज्यादा बाराती लेकर उनके यहां पहुंचे थे तो वही दूल्हा पक्ष का कहना था कि स्वागत के दौरान नाश्ता और खाने में कमी आई थी।
खाना कम पड़ने से झल्लाया दुल्हा बारात को लेकर वापस चला गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को समझा बूझकर वापस ले आई किंतु दूल्हा था कि घर जाने के लिए तैयार नहीं था जिसके चलते पुलिस ने मंदिर ले जाकर दोनों की शादी करवाकर मंदिर से ही दुल्हन की विदाई करवा दी वही इस शादी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ।