काशी तमिल संगमम के जत्थे का संगम नगरी में हुआ भव्य स्वागत, पर्यटक बोले- पधारिए हम भी स्वागत को हैं तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 12:51 AM (IST)

प्रयागराज: ‘काशी तमिल संगमम' कार्यक्रम के प्रथम जत्थे (टीम) का सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज में पुष्पवर्षा, वैदिक मंत्रोच्चार एवं मां तमिल की वंदना के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किए गए। तमिल मेहमानों को संगम की धारा और साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियों ने रोमांचित किया तो स्वागत से अभिभूत मेहमानों ने प्रयागराज के लोगों से कहा- तमिलनाडु में पधारिए, हम भी स्वागत के लिए तैयार हैं।
PunjabKesari
काशी तमिल संगमम टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा, यमुना एवं अद्दश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अछ्वुत एवं मनोहारी द्दश्य देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गये।       
PunjabKesari
पर्यटकों ने संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लिया तथा सैण्डआर्ट का अवलोकन किया। सांसद केशरी देवी पटेल, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने टीम के सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
PunjabKesari
संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम टीम के सदस्यों ने लेटे हनुमान जी का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरांत टीम के सदस्यों ने श्री आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर जाकर दर्शन किए तत्पश्चात टीम के सदस्य चन्द्रशेखर आजाद पार्क एवं स्वामी नारायण मंदिर भी गये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static