शादी की पहली रात से दूर-दूर रहता था पति, बीमारी का बनाया बहाना, राज जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन; पत्नी बोली-जिंदगी बर्बाद..., फिर ससुर ने दिया घिनौना ऑफर

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 05:25 PM (IST)

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की एक मोहल्ला निवासी युवती शादी के बाद ससुराल गई तो पहली रात ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दुल्हन को पता चला कि पति शारीरिक रूप से अक्षम है। जिसकी शिकायत उसने सास-ससुर से की तो पापी ससुर उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसे बंधक बनाकर रखा गया। जैसे-तैसे उसने ससुराल से भागकर अपनी जान बचाई और फिर पुलिस के पास जाकर ससुरालियों की शिकायत की। मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

ससुरालियों ने की 25 लाख की मांग 
युवती की विधवा मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी एक मार्च 2025 को एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ की थी। बेटी जब ससुराल गई तो वहां पति उससे दूर-दूर रहता था। बेटी पहली बार विदा होकर घर गई। जब दूसरी बार विदा होकर गई तब भी पति दूरी बनाए रहा। पूछने पर बीमार होने का बहाना बना दिया। कुछ दिन बाद पता चला कि पति शारीरिक रूप से अक्षम है। ये बात जानकर बेटी के होश उड़ गए। उसने सास-ससुर से इस बारे में बात की। जिसपर बाद ससुर ने अपने साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं सास भी सुसर की इस बात पर राजी हो गई। जब मां ने ससुरालीजन से बात की तो वे लोग 25 लाख रुपये की मांग करने लगे। काफी समझाने पर भी नहीं माने। बेटी के भविष्य को देखते हुए वह भी चुप हो गईं। 

28 अप्रैल को जब बेटी ससुर को चाय देने गई तो ससुर ने अश्लील हरकत करते हुए संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर बेटी को कैद कर दिया। जब हदें पार हो गईं तो जैथरा थाने में शिकायत की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static