राजा भैया के अवैध हथियारों का वीडियो जारी, पत्नी ने शेयर कर लिखा- मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:48 PM (IST)

Raja Bhaiya News: प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, भानवी सिंह ने अपने पति यानी कि राजा भैया के अवैध हथियारों के जखीरे का वीडियो शेयर किया है।

हथियारों के साथ एक न्यूड लड़की की तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें वह असलहे के साथ नजर आ रही है। भानवी ने बुधवार को X पर लिखा- जब से मैंने पीएमओ और गृहमंत्रालय से शिकायत की, तब से मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा। उन्होंने ट्वीट मे लिखा है कि यह शायद पहली बार होगा कि बेहद खतरनाक किस्म के अवैध हथियार का जखीरा किसी व्यक्ति के पास है। इसकी जानकारी सबूत सहित देने के बाद भी संबंधित व्यक्तियों को सबूत मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ करने और शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ही जोखिम में डालने का पूरा मौका दिया जा रहा।

PunjabKesari

दरअसल, 3 सितंबर को भानवी सिंह ने पीएमओ में लेटर दिया था। राजा भैया पर अवैध हथियारों को रखने का आरोप लगाया था। राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने भानवी के आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि 10 साल से भानवी अलग रह रही है, तो तस्वीरें कहां से आईं, फेक और एडिटेड फोटोज हैं। साथ ही ये भी कहा कि भानवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

आपको बता दें कि राजा भैया और उनकी के बीच के मामला हर दिन बढ़ता जा रहा है।  अब भानवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। इसे पीएमओ, गृह मंत्रालय, योगी और सीबीआई को भी टैग किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static