स्टार्ट करते समय ट्रैक्टर से नीचे गिरे मासूम की कुचलकर मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 10:39 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ट्रैक्टर से गिरने पर एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दरअसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव का है। जहां पर लगभग 4 साल का मासूम बच्चा ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था और जब ट्रैक्टर को स्टार्ट कर ले जाया जा रहा था तभी झटका लगने से बच्चा ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिसके बाद ट्रैक्टर का पहिया बच्चे के ऊपर से गुजर गया। जिसमें मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जहाँ पीड़ित परिवार का रो रो का बुरा हाल है तो वही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मृतक बच्चे का परिजन अहमद ने बताया कि यह बच्चा ट्रैक्टर पर बैठा था। ट्रैक्टर को जब पीछे की तरफ धकेल रहे थे स्टार्ट करने के लिए उस समय क्लच छूट गया। झटका लगने से ट्रैक्टर पर से गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर का पहिया सिर के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में मृतक अहमद की मौत हो गई।
परिजन न करें दोबारा ये गलती
हादसे के बाद परिजनों को चेतावनी दी जाती है कि अगर शौकिया तौर पर बच्चे को ट्रैक्टर या किसी एसे वाहन पर बैठाए हैंं जिसे स्टार्ट करने पर झटके लगे एसे वाहन पर छोटे बच्चों को कतई न बैठाएं। नहीं तो इस तरह की घटना घट सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुशर्रफ की तालिबान-समर्थक अफगान नीति पाकिस्तान के लिए साबित हुई दोधारी तलवार

फेसबुक लाइव आत्महत्या मामला: एक और आरोपी भेजा गया जेल... फर्जी तरीके से व्यापारी की जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप

छप्परनुमा मकान में अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 3 साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत

मुंगेर में नि:शुल्क शुरू हुई कैंसर रोग स्क्रीनिंग, अबतक मिले 100 पॉजिटिव मरीज