रोड के किनारे सब्जी की दुकान देख दरोगा ने खोया आपा, गाड़ी से रौंदा

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 08:48 PM (IST)

प्रयागराज: रोड़ के किनारे सब्जी की दुकान को देखकर दारोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। फिर क्या था दाराेगा ने सब्जी की दुकानों काे अपनी सरकारी गाड़ी से रौंदने लगे। यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। इस बीच किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने आरोपित दरोगा को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला घूरपुर का है। यहां विगत कई माह पूर्व से तैनात दरोगा सुमित आनंद बुधवार की शाम घूरपुर बाजार में वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच दरोगा थाने की गाड़ी लेकर अस्थाई सब्जी मंडी पहुंच गए। सब्जी मंडी में लगी भीड़ देख दरोगा ने आपा खो दिया। उसने अपनी सरकारी गाड़ी से आगे पीछे करते हुए दर्जनों सब्जी की दुकानों को रौंदना शुरू कर दिया।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी दरोगा दरोगा को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static