शराबी दारोगा का ड्रामा: बिना हेलमेट-बाइक नंबर के तोड़ा कानून, जनता ने सुनाई खरी-खोटी – वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 12:34 PM (IST)

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीते गुरुवार 31 जुलाई को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर (दारोगा) श्याम कुमार सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दारोगा पुलिस की वर्दी में नशे में झूमते हुए दिख रहे हैं और उनके खिलाफ लोगों ने गाली-गलौच और बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं।

बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट के घूम रहे थे दारोगा
वीडियो के अनुसार, सब इंस्पेक्टर श्याम कुमार सिंह एक होमगार्ड के साथ बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर लम्भुआ थाने से निकले। दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। यह साफ तौर पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन था।

रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान दिखी लापरवाही
दारोगा श्याम कुमार सिंह ने नशे की हालत में बंद रेलवे क्रॉसिंग को जबरन पार किया और फिर रेलवे ट्रैक पर पैदल चलने लगे। उसी वक्त वहां से एक ट्रेन गुजरी, लेकिन गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

लोगों का फूटा गुस्सा: 'सीधे खड़े भी नहीं हो सकते'
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही दारोगा ट्रैक से हटे, वहां मौजूद स्थानीय लोग भड़क उठे। उन्होंने दारोगा से कहा  कि दो कदम चलकर दिखाओ, सीधे खड़े भी नहीं हो सकते। तुम्हें सस्पेंड करना चाहिए। लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

दारोगा का पुराना रिकॉर्ड भी संदिग्ध
जानकारी के अनुसार, श्याम कुमार सिंह इस समय शिवगढ़ थाने में तैनात हैं लेकिन फिलहाल लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में रिजर्व QRT पुलिस की गाड़ी पर ड्यूटी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि दारोगा पर पहले भी कादीपुर में तैनाती के दौरान इसी तरह की अभद्रता और गाली-गलौच के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।

पुलिस अधिकारी ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर लंभुआ के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अब्दुल सलाम ने कहा कि घटना की जानकारी ली गई है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static