संभल दंगे के लिए गठित न्यायिक आयोग मंगलवार को करेगा सुनवाई, सरकार ने तीन सदस्यीय टीम की है गठित

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 02:48 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संभल दंगों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग 21 जनवरी को यहां दौरा करेगा और मामले की सुनवाई करेगा। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। संभल में 24 नवंबर को हुए दंगों के मामले में जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था, जिसने एक दिसंबर को जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के साथ संभल की शाही जामा मस्जिद समेत दंगा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया था।​

बयान के अनुसार अब 21 जनवरी को न्यायिक आयोग के सदस्य संभल के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लोगों से लिखित बयान लेंगे। संभल दंगों से संबंधित न्यायिक जांच आयोग लखनऊ के सचिव सोहन लाल के हवाले से जिला सूचना विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संभल दंगों पर 11 दिसंबर को त्रिस्तरीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया था, जिस पर लोगों से बयान दर्ज कराने के लिए सूचना भी प्रकाशित हुई लेकिन अभी तक कोई बयान नहीं मिला है।

 उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपना बयान प्रस्तुत करना चाहता है, उसे 21 जनवरी को आयोग के समक्ष लिखित रूप में प्रस्तुत करना चाहिए। पिछले साल 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर एक सर्वेक्षण के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी जिसमें चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static