प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के आलीशान घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 02:39 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शनिवार को खुल्दाबाद के अटाला चौक इलाके में स्थित जावेद के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की औपचारिकएं पूरी कर रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे मकान की बाहरी दीवार गिराना शुरु कर दिया गया। इस दौरान पीडीए के सचिव और पुलिस एवं प्रशासनिक महकमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

पीडीए के दो बुलडोजरों ने जावेद के दो मंजिला मकान को ध्वस्त करने की कारर्वाई शुरु कर मकान की बाहरी दीवार को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद मकान के भीतरी हिस्से में कुछ लोगों के मौजूद होेने की आशंका के मद्देनजर ध्वस्तीकरण की कारर्वाई को थोड़ी देर के लिये रोक दिया गया। पुलिस एवं पीडीए के अधिकारियों ने मकान के अंदर प्रवेश कर यह सुनिश्चित किया कि मकान गिराये जाते समय कोई अंदर न रहे। इस बीच मकान के अंदर मौजूद सामान को भी मजदूरों की मदद से बाहर निकलवा कर सूचीबद्ध किया गया।      

गौरतलब है कि पीडीए ने जावेद के घर पर शनिवार को ही नोटिस चस्पा कर दिया गया था। नोटिस में उसका मकान पीडीए की जरूरी मंजूरी लिये बिना बनाये जाने एवं अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दिन में 11 बजे तक खाली करने की मोहलत दी गयी है। मकान को ध्वस्त करने की तैयारियों के चलते पीडीए के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यबल (आरएएफ) और पीएसी की एक एक कंपनी के अलावा कई थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। मकान ध्वस्त किये जाने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जावेद पंप के मकान को ध्वस्त किये जाने के दौरान पीडीए के अला अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन एवं पुलिस के भी वरिष्ठ अधिकारी भी ध्वस्तीकरण की कारर्वाई वाले स्थान पर पहुंच गये हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने जावेद पंप को शनिवार को ही हिरासत में लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static