जिसे घर से मां ने निकाला! उसे चोर समझ कर जीआरपी ने पीटा, नाबालिग ने सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 07:36 PM (IST)
फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालात में मिले एक 16 वर्षीय नाबालिग ने जीआरपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नाबालिग का कहना है कि उसे चोर समझकर जीआरपी कर्मियों ने स्टेशन से पकड़ा और थाने ले जाकर वाशरूम में उसकी पिटाई की।
संदिग्ध हालत में नाबालिग को जीआरपी ने स्टेशन से पकड़ा
पीड़ित लड़के की पहचान फेनिल प्रजापति, पुत्र नरेंद्र प्रजापति, निवासी सूरत, गुजरात के रूप में हुई है। फेनिल के अनुसार, उसकी दूसरी मां ने उसे घर से निकाल दिया था, जिसके बाद वह मथुरा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। इसी दौरान वह फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर उतर गया, जहां जीआरपी ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ लिया।
नाबालिग का आरोप- वॉशरूम में ले जाकर बेरहमी से पुलिसकर्मियों ने पीटा
नाबालिग का आरोप है कि थाने ले जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने वॉशरूम में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसने बताया कि मारपीट के बाद पुलिस ने उस पर दबाव बनाया कि वह कहे कि वह ट्रेन से गिरकर घायल हुआ है।
नाबालिग के शरीर पर चोटों के निशान
नाबालिग के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं, जिनके बारे में उसने कहा कि यह पुलिस की मारपीट का नतीजा हैं। यह मामला फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन क्षेत्र का है और जीआरपी की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है। मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की मांग उठ रही है।

