बदमाश ने व्यापारी से तीन लाख रुपए की मांगी रंगदारी, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 05:30 PM (IST)

बागपत: जिले में एक व्यापारी के मकान पर बदमाशों ने चिट्ठी डालकर तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रुपए न देने पर अंजाम भुगतने के साथ ही बेटे व दो पौत्रों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। पीड़ित ने मामने की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने सर्च अभियान चलाया। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
बता दें कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड स्थित जगदीशपुरी के रहने वाले प्रमोद कुमार जैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। शाम सात बजे स्वजन ने घर से फोन कर उसे बताया कि मकान के दरवाजे के पास पीला लिफाफा मिला है जिसमें कागज पर लाल स्याही से लिखा है कि तीन लाख रुपए पीले बैग में रखकर 18 अगस्त की शाम सात बजे बिनौली रोड पर ग्रीन फील्ड स्कूल के पास 50 कदम बड़ौत की ओर कच्चे रास्ते पर आगे 50 मीटर अंदर रख देना। यदि इस संबंध में किसी अन्य व्यक्ति या पुलिस आदि को जानकारी दी तो बड़ा नुकसान कर दिया जाएगा। यह भी लिखा था कि तुम्हारे एक बेटा व दो पौत्र भी हैं, हम उन्हें भी अच्छी तरह से जानते हैं। उनका नुकसान का भी नुकसान होगा।
उन्होंने बताया इसके बाद परिवार दहशत में हैं और परिवार के सदस्य घर से नहीं निकल पा रहे हैं। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल शिवप्रकाश ने बताया कि बुधवार को दोपहर व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चिट्ठी डालकर रुपए मांगने वालों की तलाश शुरू कर दी है। जिसे आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल