UP में मानवता शर्मसार! नगर पालिका ने नहीं दिया शव वाहन... कूड़ा गाड़ी से डेडबॉडी ले जाने को मजबूर हुए परिजन, मां के अंतिम संस्कार के लिए की थी मांग
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 04:59 PM (IST)

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बाइक से शव ले जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। इसी बीच नगर पालिका परिषद भरवारी में कूड़ा गाड़ी से शव श्मशान ले जाने का मामला प्रकाश में आ गया है। इसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। वहीं मामले में एडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
कूड़ा गाड़ी में शव ले जाने का वीडियो-फोटो वायरल
पूरा मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड-7 का है। जहां नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी शुभम मिश्रा की मां की आकस्मिक मौत हो गई। उनके निधन के बाद जब नगर पालिका में शव वाहन के लिए कहा तो बताया गया कि शव वाहन कहीं गए हुए हैं। इसके बाद नगर पालिका ने शव को घर से श्मशान ले जाने के लिए नगर पालिका की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी को ही भेज दिया। जिसके बाद परिजन कूड़ा गाड़ी में शव रखकर संदीपन घाट स्थित श्मशान घाट ले गए। शव को कूड़ा गाड़ी में ले जाते समय किसी ने फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।