हत्या के पीछे असली मंशा क्या थी… सवालों के जवाब के लिए जल्द पुलिस हिरासत में लिए जाएंगे अतीक-अशरफ के हत्यारोपी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 01:18 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (UP-STF) ने मंगलवार को कहा कि माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ (Ashraf) की शनिवार को गोली मारकर हत्या (Murder) करने वाले शूटरों को जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस (Police) ने कहा कि उनसे पूछताछ में वारदात से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- UP में अपराधी पहले कभी इतना बेखौफ नहीं थे: अखिलेश बोले- ‘BJP सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है’

PunjabKesari
शूटर किसी व्यक्ति या गिरोह से संबंध रखते हैं?
एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक अनंत देव तिवारी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "अतीक-अशरफ की हत्या मीडिया के सामने लाइव थी। तीनों शूटर गिरफ़्तार हैं। हम उन्हें पुलिस हिरासत में लेंगे और हत्या के कारणों के बारे में सभी सवालों के जवाब पूछे जाएंगे।" उन्होंने कहा, "शूटर किसी व्यक्ति या गिरोह से संबंध रखते हैं? उन्हें हथियार कहां से मिले? हत्या के पीछे असली मंशा क्या थी? इस सब के जवाब तभी मिल पाएंगे जब पुलिस तीनों को हिरासत में लेगी।"

यह भी पढ़ें- लखनऊ की जानी-मानी शख्सियत नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला का निधन, लंबे समय से थे बीमार

PunjabKesari
हमारी सीमाएं हैं लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उनके पास कई साधन
गैंगस्टर अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ को गत 15 अप्रैल को पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाते वक्त मीडियाकर्मियों के रूप में आये तीन बदमाशों ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके से पकड़े गए तीन हमलावर हमीरपुर निवासी मोहित उर्फ ​​सन्नी (23), बांदा निवासी लवलेश तिवारी (22) और कासगंज निवासी अरुण मौर्य (18) वर्तमान में प्रतापगढ़ जेल में हैं। तिवारी ने इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार अभियुक्त शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम के बारे में कहा, "हमारी सीमाएं हैं लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उनके पास कई साधन हैं। जहां तक ​​गुड्डू मुस्लिम का संबंध है, वह गुड्डू 'बमबाज' के रूप में जाना जाता है और गिरफ्तारी से बचने में माहिर है, जबकि परवीन 'पर्दानशीन' है। लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static