दुनिया में कदम रखने से पहले ही खत्म कर दी नवजात की जिंदगी, नाले में बहता मिला शिशु का शव
punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 01:00 PM (IST)

कानपुरः अभी मेरी जिंदगी की किताब खुली भी न थी...तूने मेरी मौत की कहानी लिख डाली। कुछ इन्ही लब्जों की गवाही दे रहा है नाले में बहता नवजात शिशु का शव। जिसे किसी मां ने जन्म तो दिया,,, लेकिन जिंदगी नही,,, कुछ इसी की जुबानी बता रहा है। कानपुर के नाले में बहता जन्मे इस नवजात शिशु का शव जिसे किसी मां ने जन्म देकर मौत की नींद सुला दिया। जिसपर कानपुर पुलिस जांच का हवाला देकर फार्मेलिटी सी निभाती नजर आ रही है।
इस बाबत गोविंद नगर सीओ विकास कुमार पांडेय ने कहा कि दरअसल सीओ का बयान भी मजबूरी भरा है,,, क्योंकि पुलिस करे भी तो क्या कर सकती हैइस वारदात के प्रति हमे और आपको जागरूक होना पड़ेगा जो बेटी के जन्म पर आज भी दुश्मन बने हैं उनके अंदर जागरूकता लानी पड़ेगी तभी देश के बेटी बचाओ सपने को पूरा कर पाएंगे।