UP: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ों की लागत से बनी नवनिर्मित सड़क, निर्माण के 4 दिन में ही उखड़ने लगी
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 08:02 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: एक तरफ जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के अधिकारी सड़क में गड्ढा कर रहे हैं। मात्र एक हफ्ते पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 2 डी ब्लॉक सेक्टर 3 में सड़क का निर्माण कराया गया जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया जिसके कारण नई सड़क में गड्ढे और सड़कों कि परत खुद निकलने लगी।
वहीं मामले की जानकारी होते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जांच समिति बनाकर जांच करने के आदेश दे दिए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देर रात आनन-फानन में ठेकेदार ने सड़क तैयार की।