इकलौती बेटी ही निकली मां की कातिल: बॉयफ्रेंड संग घटना को दिया था अंजाम, पुलिस का चौकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 08:29 PM (IST)

लखनऊ (सत्येंद्र सिंह ): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग बेटी ने अपने ही नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो इकलौती बेटी ही कातिल निकली यह सुनकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पुलिस ने बताया घटना लखनऊ के चिनहट इलाके के सेमरा गांव की है। रविवार की रात 40 साल की उषा सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी ने अपने प्रेमी को रात में 2:00 बजे करीब घर बुलाया और दोनों ने मिलकर मां को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई रवि ने पुलिस को सूचना दी और कहा मेरी बहन की हत्या मेरी ही भांजी और उसके बॉयफ्रेंड ने की है। इस पूरी वारदात को बेहद चालाकी से अंजाम दिया गया। नाबालिग बेटी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने अपनी मां के एक पुरुष मित्र पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पुलिस के अनुसार, मां की हत्या के बाद बेटी और उसके प्रेमी ने मां के कपड़े उतार दिए, और सीन को कुछ इस तरह से सेट किया ताकि लगे कि कोई बाहरी व्यक्ति घर में घुसा और ये जघन्य वारदात की।लेकिन पुलिस की पैनी निगाहों से कुछ छिपा नहीं। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और कुछ ही घंटों में मृतिका की बेटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नाबालिग लड़की और उसके नाबालिग प्रेमी को को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।