इटावा में फिर दिखी सरकारी अस्पताल की बदहाली: बीमार बहन को नहीं मिला स्ट्रेचर, भाई ने कंधे पर उठाकर अस्पताल गेट तक पहुंचाया
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 04:07 PM (IST)
Etawah News: इटावा जिले में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में बुधवार को घटित एक घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही की पोल खोल दी। इलाज के बाद एक बीमार युवती को स्ट्रेचर न मिलने के कारण उसके भाई को मजबूरन उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लगभग 300 मीटर दूर स्थित मुख्य गेट तक ले जाना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

स्ट्रेचर न मिलने पर भाई ने उठाई बीमार बहन
बता दें कि बसरेहर क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय तनु को कमजोरी और बीपी की समस्या के कारण परिजन बुधवार दोपहर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इमरजेंसी विभाग में तैनात डॉक्टर शिवम राजपूत ने जांच के बाद एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। तनु का भाई उसे कंधे पर उठाकर पहले अल्ट्रासाउंड और फिर एक्स-रे कक्ष तक ले गया, लेकिन अस्पताल का अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे केंद्र सुबह 11 बजे के बाद बंद हो चुका था। इसके बाद जब उसने अस्पताल प्रशासन से स्ट्रेचर की मांग की, तो किसी ने सहायता नहीं की। मजबूर होकर भाई ने फिर से अपनी बहन को कंधे पर उठाया और इमरजेंसी वार्ड से होते हुए 300 मीटर दूर मुख्य गेट की सड़क तक पैदल पहुंचा, जहां से वह उसे ई-रिक्शा में बैठाकर घर ले गया।

प्रशासन मौन
घटना की जानकारी मिलने पर जब पत्रकारों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. परितोष शुक्ला से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन नहीं उठा। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शिवम राजपूत ने बताया कि युवती को चक्कर और कमजोरी की शिकायत थी, जिसके चलते एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए लिखा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि बाहर स्ट्रेचर न मिलने की जानकारी उन्हें नहीं है। बतातें चलें की ये पहला मामला जिला अस्पताल से नहीं है ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन कोई कठोर कार्रवाई न होने के वजह से ऐसे मामले बार-बार सामने आते रहते हैं।

