अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और सचिव ने की CM योगी से मुलाकात, आगामी कुंभ सहित धर्मान्तरण के मुद्दे पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 06:03 PM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और अखाड़ा परिषद के सचिव हरि गिरि महाराज ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने आगामी कुंभ मेला को लेकर चर्चा की, साथ ही साथ उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मठ मंदिर परिसर की जमीन को लेकर भी चर्चा की। नरेंद्र गिरी ने कहा कि मठ मंदिर की जमीन मठ मंदिरों के नाम की जाए।

वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और सचिव से कहा कि उनको इस मसले पर अखाड़ा परिषद का साथ चाहिए और इस मसले पर कड़ा कानून बनाया जा रहा है। करीब 1 घंटे तक हुई बैठक में अखाड़ा परिषद ने आगामी कुंभ को लेकर  मांग की है कि अखाड़ा परिषद के साधु-संतों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ की तैयारियों को लेकर के एक बैठक करें। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि  जल्द ही इस मामले में बैठक की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static