काशी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री, आज बाबा विश्वनाथ'' का लेंगे आशीर्वाद
punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 10:14 AM (IST)

वाराणसी: मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ बुधवार को 17 सदस्यीय टीम के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रविंद जुगनाथ आज काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे। बाबा धाम में दर्शन के बाद वो दशाश्वमेध घाट पर अपने पिता का श्राद्ध करेंगे और फिर गंगा आरती में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ होंगी।
बता दें कि मॉरिशस के पीएम का विमान शाम 6.10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। देर शाम वे नदेसर स्थित तारांकित होटल पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायणा सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत अभिनंदन में लोक कलाकारों ने नृत्य से समां बांधा तो स्कूली बच्चे भी उनके स्वागत में खड़े रहे।