हिन्दू-देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर पर गिरी गाज, किए गये सस्पेंड
punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 03:24 PM (IST)

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में हिन्दू देबी देवतओं के अपमान का मामला सामने आया है। दरअसल, MBBS छात्रों को प्रॉजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार ने ब्रह्मा, इंद्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद पूर्व छात्र निशित शर्मा ने इसका विरोध करते हुए थाने में चेयरमेन के विरुद्ध पुलिस को दी तहरीर है। वहीं मामले में जब तूल पकड़ा तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक फैकल्टी ऑफ मेडिसीन के प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार रेप के पौराणिक संदर्भ पर एक स्लाइड शो के जरिए छात्रों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान उन्होंने जो टिप्पणियां की, वह विद्यार्थियों को उचित नहीं लगी। इसके बाद छात्रों ने एएमयू प्रशासन के समक्ष इसकी शिकायत की। वहीं इस मामले में आरोपी प्रोफेसर ने माफी मांग ली है।