फरियाद लेकर पहुंचे युवक को SDM ने बनाया मुर्गा, डीएम तक पहुंचा मामला; अधिकारी पर हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 09:39 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर तहसील मीरगंज के एसडीएम ऑफिस में एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। जिससे नाराज होकर SDM ने उसे दफ्तर में मुर्गा बना दिया। ग्रामीण के मुर्गा बने होने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद यह पूरा मामला जिलाधिकारी के पास पहुंच गया।

PunjabKesari

बता दें कि यह पूरा मामला जिले की तहसील मीरगंज गांव का है। जहां पर कुछ ग्रामीण SDM से अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने श्मशान भूमि से कब्जा हटाने की मांग तो नाराज एसडीएम उदित पंवार ने शुक्रवार को एक युवक को मुर्गा बना दिया। इससे आहत युवक भी अड़ गया। कहा कि जब तक सुनवाई कर समस्या निराकरण नहीं करेंगे, आपके सामने मुर्गा बने रहेंगे। दो मिनट तक वह कार्यालय में इसी अवस्था में रुका रहा। यह देख उसके साथ आए ग्रामीणों ने नारेबाजी कर एसडीएम का विरोध जताया।

यह भी पढ़ेंः आजम खान के घर IT की रेड खत्म; 60 घंटे तक चली कार्रवाई, सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य

DM ने की कार्रवाई
इसके बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि SDM दफ्तर में शिकायतों के बावजूद मामले में सुनवाई नहीं होती। जब युवक शिकायत करने गए तो युवक को मुर्गा बना दिया गया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के चर्चा में आने के बाद एसडीएम को देर रात डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एसडीएम को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया है।

PunjabKesari

खुद मुर्गा बना युवकः SDM 
इस पूरी घटना के बाद SDM ने भी अपनी सफाई में कहा कि 'मैंने किसी को मुर्गा बनने को नहीं कहा। एक युवक कार्यालय में घुसते ही खुद मुर्गा बन गया। इसके बाद उसके साथियों ने फोटो व वीडियो बना लिए। फिर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। मैंने उन लोगों को आश्वासन दिया कि तहसीलदार से जांच कराएंगे। यदि श्मशान की भूमि पर कब्जा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। विवादित स्थल पर वर्तमान में कब्रिस्तान है। इसके बाद युवक कुछ क्षण को मुर्गा बना तभी उसके साथियों ने फोटो खींचा और सभी चले गए।

यह भी पढ़ेंः अशोक लीलैण्ड प्रदेश में लगाएगी इलेक्ट्रिक बस निर्माण की ईकाई, बोले- CM योगी

जानें ग्रामीणों ने क्या कहा? 
इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि श्मशान भूमि पर गैर समुदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया है। ऐसी स्थिति में किसी हिंदू का निधन होने पर रामगंगा किनारे अंतिम संस्कार करना मजबूरी बन गया। इन दिनों रामगंगा में उफान है इसलिए वहां भी अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता। इसी समस्या को लेकर कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। जब शुक्रवार को कुछ दर्जनों ग्रामीण मीरगंज तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम उदित पवार को ज्ञापन दिया, जिस पर जवाब मिला कि तहसीलदार जांच कर रिपोर्ट देंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static