तेज आंधी तूफान ने बरपाया कहर, बारातियों की भरी बस पलटी

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 11:41 AM (IST)

एटाः भारत के कई राज्यों में रविवार को एक बार फिर से तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इसमें कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 अन्य घायल हो गए हैं। मौसम ने सबसे ज्यादा कहर उत्तर प्रदेश में बरपाया है। वहीं प्रदेश के एटा जिले में भी बारातियों से भरी बस तेज आंधी तूफान के चलते पलट गई। जिसमें एक बाराती की मौत हो गई जबकि दर्जनों बाराती घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक थाना जलेसर क्षेत्र के नगला पृथ्वी के दूल्हा बने केशव की बारात दौलतपुर मुस्की के अनेग सिंह की बेटी अनीता की शांति गेस्ट हाउस में आनी थी तभी सादाबाद रोड पर गांव जमोखेरिया के समीप अचानक तेज आंधी तूफान आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। 

जिससे 1 बाराती की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई और 1 दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए। जिनको पुलिस ने जेसीबी की सहायता से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में 3 बारातियों की नाजुक हालत के चलते उन्हें आगरा एसएन मेडीकल के लिए रेफर किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static