मेरठ में अचानक हुई तेंदुए की दस्तक, दहशत में लोग
punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 12:08 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर से सटी कॉलोनी के पास तेंदुआ देखा गया। इस खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने आनन-फानन में तेंदुआ नजर आने की सूचना वन विभाग को दी। लेकिन काफी समय के इंतजार के बाद भी जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने लाठी-डंडे हाथ में लेकर अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद ही उठा लिया।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के भूड़बराला का है। जिस वक्त तेंदुआ नजर आया लोगों खेतों में काम कर रहे थे। इन दिनों खेतों में गेहूं काटने का काम चल रहा है। खेत में काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि गेंहू काटते वक्त उन्होंने तेंदुए को तेजी से गुजरते हुए देखा। जैसे ही ग्रामीणों को तेंदुआ नजर आने की खबर मिली वो अपने-अपने खेतों से वापस घर लौट आए।
मौके पर पहुंची पुलिस
लोगों की मानें तो यह तेंदुए का बच्चा है जो परतापुर इलाके में घूम रहा है। माना जा रहा है कि इस तेंदुए का परिवार भी इसी के साथ होगा। लोगों का मानना है कि तेंदुआ खेतों में छिपा बैठा है और कभी भी हमला कर सकता है। खेत में तेंदुए की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस भी कॉन्बिंग कर रही है लेकिन अभी तक तेंदुए का कोई अता-पता नहीं लग सका है।
सूचना के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा
वहीं दूसरी तरफ सूचना के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिस कारण ग्रामीण वन विभाग से खफा नजर आए। वन विभाग के मौके पर न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार वन विभाग होगा।