अंदर से लॉक था AC कोच का टॉयलेट, आ रही थीं अजीब आवाजें, शक होने पर खटखटाया; खुलते ही सीन देख यात्रियों की निकली चीखें, दौड़ी-दौड़ी पहुंची RPF और TT
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 02:24 PM (IST)

प्रयागराज : भारतीय रेलवे द्वारा रिजर्वेशन कराकर सफर करने वाले यात्रियों को आसान और सुविधाजनक सफर कराने के लिए लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका ऐसा असर देखने को मिल रहा है कि अबतक काफी बड़ी संख्या में बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा जा चुका है। इसी के तहत उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज डिवीजन ने फतेहपुर और मिर्जापुर रेल खंड में टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में गाड़ी संख्या 12802, आनंद विहार टर्मिनल – पुरी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस; 12487, जोगबनी – आनंद विहार टर्मिनल, सीमांचल एक्सप्रेस; 12307 हावड़ा जंक्शन – जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ियों की जांच की गई।
चेकिंग के दौरान दिल्ली से पुरी की ओर जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में कुछ लोग आपस में बातचीत में व्यस्त थे तो कुछ मोबाइल चला रहे थे। जब ट्रेन फतेहपुर के पास से गुजरी तो आरपीएफ को जानकारी मिली कि एक कोच का टायलेट बंद है और अंदर से मोबाइल की घंटी बजने की आवाजें आ रही हैं। हांलाकि, टायलेट का गेट खटखटाने पर कोई खोल नहीं रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद टायलेट का गेट खुलवाया। अंदर का सीन देखकर सभी के होश उड़ गए। अंदर से कई यात्री एक साथ निकले। दरअसल, बगैर टिकट यात्रा कर रहे कुछ यात्री टायलेट में छिपे हुए थे। सभी पर पेनाल्टी लगाई गई है।
रेल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन में वैध टिकट के साथ यात्रा करें। बगैर टिकट या अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने से आपको परेशानी हो सकती है। बता दें कि इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले और गंदगी फैलाने वाले 70 यात्रियों को पकड़ा गया है। जिनसे 39,080 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इस अभियान में गाड़ियों में खानपान, कोचों-टॉयलेट की साफ-सफाई और वेडरोल जैसी यात्री सुविधाओं को चेक किया गया।