काल बनकर आया ट्रक! सड़क किनारे नौटंकी देख रहे ग्रामीणों को कुचला, 2 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 05:38 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में सड़क किनारे नौटंकी देख रहे ग्रामीणों के एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे सातों धरमपुर गांव में लोग सड़क किनारे नौटंकी देख रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसी दौरान वहां से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजरा और अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गया। उन्होंने बताया हादसे में लालू (45), अंकिता (14), प्रमोद रैदास (40) व बुद्धराज रैदास (52) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उनके परिजन अस्पताल ले गए। अधिकारी ने कहा कि चिकित्सकों ने लालू (45) को मृत घोषित कर दिया और अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि प्रमोद और बुद्धराज का कानपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिश्रा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को भी पकड़ लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static